राजवाड़ा मुशहरी से लक्ष्मी देवी कॉलेज मोड़ को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

मुंगेर । प्रखंड के ईटवा पंचायत के राजवाड़ा मुशहरी से लक्ष्मी देवी कॉलेज मोड़ तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क भलार गांव जाने के लिए मुख्य सड़क है। इस सड़क से तीन हजार आबादी का आवागमन होता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कई बार किया गया। लेकिन सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ ही दिनों के बाद सड़क जर्जर होने लगा था। वर्तमान में सड़क स्थिति यह है कि इस सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे के साथ ही नुकीले पत्थर निकल आया है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। राजवाड़ा मुशहरी एवं भलार के ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पूर्णरूपेण जर्जर हो गया है। कई बार इस सड़क के निर्माण कराने के लिए वरीय पदाधिकारी से गुहार लगा चुका हूं। इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण पर कोई पहल नही की गई है। राजवाड़ा निवासी महादेव मांझी, सुनील मांझी, प्रदीप सिंह, मोहन सिंह, राजीव कुमार, रविद्र कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम राजेश मीना से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

कूप योजना उतरती धरातल पर तो संवर जाती धरहरा की किस्मत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार