अधिकतर टॉपर्स चाहते हैं इंजीनियर बनना, मेडिकल और बिजनेस है सेकेंड च्वाइस

बेगूसराय : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट आने के बाद जिले के अधिकतर स्कूलों में जश्न का माहौल है। मगर इस बार जश्न का तरीका सिर्फ आनलाइन तक ही सीमित रहा। कोई किसी स्कूल में पहुंचकर जश्न नहीं मनाया। फोन पर ही एक दूसरे को बधाइयां देते दिखे। इस दौरान इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थियों से उनके आगे का च्वाइस पूछने का सिलसिला भी शुरु हो गया। अच्छा अंक लाने वाले अधिकतर विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते हैं। जबकि मेडिकल को काफी महंगा और मुश्किल के साथ ही पेचीदा भी करार देते हैं। जबकि कुछ बच्चे डॉक्टर अथवा बिजनेस भी करने के इच्छुक हैं। आयुष और हर्षिता चाहते हैं इंजीनियर बनना

सिमरिया में डूबी मधुबनी की बच्ची का अब तक नहीं मिला शव यह भी पढ़ें
सीबीएसई 12वीं में जिला में सर्वाधिक अंक लाने वाले आयुष शुभम शहर के मुंगेरीगंज निवासी घनश्याम साह व नीतू देवी के पुत्र हैं। वह कहते हैं कि जेईई करके इंजीनियरिग करना चाहते हैं। इंजीनियरिग में काफी संभावनाएं हैं। घर वाले भी यही चाहते हैं, मैं इस वर्ष से जेईई की तैयारी भी कर रहा हूं। लॉकडाउन की वजह से घर में रहकर आनलाइन सामग्रियों के माध्यम से तैयारी चल रही है। बताते चलें कि उनके पिता कारोबारी हैं जबकि माता गृहणी हैं और वे बीआर डीएवी के विद्यार्थी हैं, उन्हें 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी प्रकार मारवाड़ी मोहल्ला निवासी गोपाल केडिया की पुत्री हर्षिता केडिया ने कॉमर्स में सर्वधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वो भी इंजीनियर बनना चाहती हैं। हर्षिता कहती हैं कि उन्हें नई-नई चीजों का अविष्कार करने का शौक है और उसके लिए इंजीनियरिग ही बेहतर विकल्प है। विकास विद्यालय का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत
शहर के विकास विद्यालय डुमरी का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। यहां के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि उनके विद्यालय के राम कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विकास विद्यालय के 158 बच्चों में से 12 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाएं हैं। जबकि 34 बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक और 44 बच्चे 70 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास हुए हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों में सत्यम कुमार 93.6, कृष्ण कुमार 90, शुभम कुमार 90, उमंग सिन्हा 93.2, अमन कुमार 90.04,
संतैनी विश्वास, अक्षय राज, संजलि कुमारी, रत्नप्रिया आनंद, मोहित कुमार, आकांक्षा कुमारी, मोनाली राय, सैयद आसिफ अकबर , रौनक भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, विप्लव दुर्गेश, संस्कृति, प्रशांत चंद्रा, रौशन राज, निकिता सिंह आदि ने 90 अथवा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। निदेशक राज कुमार सिंह व विद्यालय के सचिव राजकिशोर सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। डीएवी इटवा का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत
बेगूसराय डीएवी के विद्यार्थियों का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। स्कूल की प्राचार्य शांति सिंह ने बताया कि यहां से जितने भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी उसमें सभी बच्चे उत्तीर्ण हो गए हैं। मो. फैसल स्कूल टॉपर रहे। उसके अलावा दूसरे नंबर पर विशाल कुमार पाठक और तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार रहे। स्कूल का क्यूपीआइ 73 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि फैसल ने इस बार नीट भी पास की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार