बाढ़ से ध्वस्त हुआ छपरा- सत्तरघाट मुख्य पथ, आवागमन बाधित

गंडक में आई बाढ़ से बुधवार को छपरा- सत्तरघाट मुख्य पथ के पुल के समीप एप्रोच सड़क करीब 30 फीट में ध्वस्त हो गई। टूटी हुई सड़क से पकहां, शीतलपुर, उसरी, गम्हारी दियारा सहित अन्य गांवों से बाढ़ का पानी तेजी से प्रवाह हो रहा है। इससे जमीदारी बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है। सत्तर घाट मुख्य पुल से करीब एक किलोमीटर पूर्व सड़क के टूट जाने से छपरा, सीवान, गोपालगंज जिलों से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा की ओर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़क दलदली हो गई थी। इस बीच बाढ़ के पानी से टूट गई है। सड़क का निर्माण करीब छह महीने पूर्व कराया गया था। स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी ने पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि पथ निर्माण मंत्री ने जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वे विधानसभा के सत्र में भी मामले को उठाएंगे। बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क के टूट जाने की सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई है।
#img#

अन्य समाचार