लॉकडाउन के आदेश का नहीं दिखा असर

रजौली : जिले में लॉक डाउन की घोषणा के बाद से रजौली प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित दुकानें खुली रहती है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, चाय व मिठाई की दुकानें खुल रही है। फोर व्हीलर से लेकर दो पहिया वाहनों पर यह कानून बेअसर साबित हो रहा है। कहीं भी प्रशासनिक स्तर पर कोई टोकाटोकी नहीं होने पर वाहन चालकों की मनमौजी है। बिना किसी दिशानिर्देश के कोचिग संचालक लगातार सुचारू रूप से अपने कोचिग चलाते आ रहे हैं। कई बार लोगों के अधिकारियों को भी बताया गया, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आ रहे हैं। बगैर फिजिकल डिस्टेंसिग के इन कोचिग संचालकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। जिससे संक्रमण और भी भयावह होने की आशंका बनी है। जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में शिक्षण का कार्य नहीं किया जाना है। उसके बाद भी यहां के कोचिग संस्थान बगैर किसी डर एवं भय के खुले हुए हैं। पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने विगत आठ जुलाई को आदेश जारी कर जिले में शर्तो वाला लॉकडाउन लागू किया था। आदेश में यह लॉकडाउन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लागू था। जिसे पुन: बढ़ाकर 15 जुलाई किया गया। लेकिन इसी बीच राज्य सरकार के द्वारा पूर्ण लॉकडाउन 31 जुलाई कर दिया गया। सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। मगर इस क्षेत्र में ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के मुख्य बाजार रजौली, बजरंगबली चौक, अमावां बाजार, मूरहेना आदि जगहों पर खुलेआम इस लॉकडाउन का उल्लंघन होता दिख रहा है। देर शाम तक दुकानें खुली रह रही हैं। दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकान खोल और बंद कर रहे है। वहीं, आम लोग भी शारीरिक दूरी बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बहुत कम ही लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है। यह खतरनाक स्थिति है। विगत दो दिनों से देखा जा रहा है लोगों कि तरह प्रशासन पर कोई असर नहीं।बाजारों में दुकानों को बंद कराने के लिए नहीं कर रहे हैं कोई प्रयत्न।जबकी रजौली प्रखंड में कोरोना संक्रमण लगतार बढ़ रहा है। देशव्यापी लॉकडाउन में अंचलाधिकारी संजय कुमार झा काफी सक्रिय दिखाई दिए थे। लेकिन इसबार वे भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में निजी व गैर निजी चार पहिया,तीन पहिया व दो पहिया वाहनों की भीड़ देखते बनती थी। टेंपो वाले भी आदेश का उल्लंघन करते दिख रके हैं।

शहर के पुरानी जेल रोड की सड़कों की स्थिति जर्जर, लोग परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार