अंधाधुंध फायरिग में युवक घायल, फायरिग कर नेपाल की ओर भागे अपराधी

मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा पर बसे थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में बुधवार की देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गांव के भजन राम के 18 वर्षीय पुत्र विष्णु राम पर अंधाधुंध फायरिग कर दी। इस फायरिग में विष्णु राम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष इंदल यादव के अनुसार गंभीर रूप से घायल विष्णु के परिजनों ने बताया है कि महिनाथपुर गांव के चुल्हाई दास के 30 वर्षीय पुत्र संतोष दास रात के नौ बजकर 25 मिनट पर बाइक पर अपने दो साथियों के साथ सवार होकर आया और विष्णु राम को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। जबतक लोग कुछ समझ पाते अपराधी बाइक से नेपाल की दिशा में भाग निकले। घटनास्थल से नेपाल-भारत बार्डर की दूरी महज सौ मीटर है। गोलीबारी की इस घटना से गांव में हलचल मच गई है। पुलिस ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर चुकी है।

नदियों में जलस्तर में कमी, कमला बलान अभी भी खतरे के निशान से ऊपर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार