नवजात को जंगली जानवरों का निवाला बनने से बचाया

कैमूर : जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा के जंगल में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को जंगली जानवरों का निवाला बनने से बचा लिया। जंगल में फेंके गए नवजात को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात को अपने साथ लेकर थाना आई। इसके बाद चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों को सूचना देकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष साधना गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अधौरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरावां गांव के जंगल में नवजात शिशु झाड़ी में फेंका हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अधौरा थाना पुलिस को दी गई। अधौरा पुलिस ने सूचना पाते ही नवजात को अपने संरक्षण में लेकर उसके जीवन की रक्षा को लेकर भभुआ चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों की सूचना दी। चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि बच्चे को अपने संपर्क में लेकर उसकी जीवन रक्षा के लिए जुट गए। बाल कल्याण समिति की न्याय पीठ के निर्देश पर नवजात का सदर अस्पताल में ला कर इलाज कराया गया। बरामद बच्चे की सूचना मिलने पर सभी के मुंह से ही निकल रहा था कैसे मां-बाप हैं, नवजात को जन्म देकर उसे जंगली जानवरों का निवाला बनने के लिए जंगल में फेंक दिया। लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोय कहावत इस नवजात के साथ पूरी तरह से चरितार्थ हुई। बच्चे की जान बचाने के लिए ग्रामीण भगवान बन आए। मिली जानकारी के अनुसार बीते जून व जुलाई माह में अब तक दो लावारिस मिले नवजात शिशुओं को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों ने बाल कल्याण समिति के माध्यम से उन्हें विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में पहुंचाने का काम किया है। ताकि उनका पालन पोषण हो सके। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अंजलिका कृति ने बताया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का पालन पोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विशिष्ट दत्तक संस्थान में सात बच्चियां व चार बेटा का पालन पोषण हो रहा है। चाइल्ड लाइन पर जिला समन्वयक अमिताभ कुमार व बाल कल्याण समिति की न्याय पीठ के सदस्य भानु प्रकाश शुक्ला, राम आशीष सिंह और कुमारी राजकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की एनएमसीएच में मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार