उर्वरक दुकानों का किया निरीक्षण

अरवल : बैदराबाद बाजार के उर्वरक के थोक एवं खुदरा दुकानों के साथ-साथ बीज कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों में खाद बीज की उपलब्धता भंडार पंजी एवं सूचना पट पर अंकित भंडार का मिलान किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम एवं सहायक निदेशक पौधा संरक्षक राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से आवश्यक निर्देश दिया। सूचना पट पर मूल्य अंकित करने का निर्देश दिया तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर अधिक मूल्य के संबंध में उनके पास किसानों द्वारा शिकायत की गई तो शिकायतों के आलोक में जांच के दौरान शिकायत सत्य पाए जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

रोड फर्नीचर व ब्रेकर होता तो नहीं जाती पांच जानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार