ट्रैक्टर की ठोकर से बालक की मौत, सड़क जाम

जहानाबाद : थाना क्षेत्र के गंगापुर गोड़सर गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से एक बालक की मौत हो गई। मृत बालक गोड़सर निवासी धाधु यादव का पुत्र सोनू कुमार आठ वर्ष बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने मौके से ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फल्गु नदी से ट्रैक्टर चालक बालू लाने जा रहा था तभी शौच के लिए जा रहे बालक को ठोकर मार दिया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली वे लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अनुपम कुमार, अंचलाधिकारी अलका कुमारी तथा थानाध्यक्ष धीरज कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाया बूझाया गया। बीडीओ मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक परिजन को दिया। उन्होंने आपदा राहत कोष से चार लाख रूपए की सहायता राशि और देने की बात कही। बीडीओ तथा सीओ के समझाने बूझाने पर सड़क जाम हटा। चालक चुनुकपुर निवासी उदय यादव बताया जाता है। घटना स्थल पर धामापुर-परावन नहर मार्ग के जाम हो जाने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। जख्मी चालक का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। पुलिस द्वारा मृत बालक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार