रोड फर्नीचर व ब्रेकर होता तो नहीं जाती पांच जानें

अरवल : किंजर-पालीगंज मार्ग पर रविवार की रात सुमो विक्टा और ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की जान नहीं जाती यदि सड़क की बनावट संबंधित रोड फर्नीचर और स्पीड ब्रेकर बना होता। बुधवार को अधिकारियों की जांच टीम दुर्घटना स्थल पहुंचकर मृतक के स्वजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली।

रविवार की रात हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत से संबंधित जानकारी जांच टीम ने बुधवार को ली। टीम में डीटीओ धीरेंद्र कुमार, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता आरके राय, पुलिस निरीक्षक गौरीशंकर गुप्ता तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उनलोगों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच टीम ने माना कि सड़क के अनुसार घटनास्थल पर रोड फर्नीचर या ब्रेकर होना चाहिए।

किजर-पाली पथ स्थित धोकहरा मोड़ को सड़क दुर्घटना के कारण की पड़ताल किया गया। अधिकारियों द्वारा परिजनों से भी घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की गई। घटना स्थल पर गति अवरोधक तथा सांकेतिक चिन्ह लगाने की बात भी कही गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार