महिला वार्ड सदस्य के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के मोसमा ग्रामीण अशोक ठाकुर की पत्नी सह मोसमा पंचायत की वार्ड संख्या 10 की सदस्य बिदा देवी ने गांव के ही दो भाई गोरेलाल तांती और रंजीत तांती पर 20 हजार रंगदारी मांगने और नहीं देने के बाद घर पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई है।

थाना को सौंपे आवेदन में पीड़िता ने कही है की वार्ड में 13 लाख रुपए की लागत से जल नल योजना का कार्य कराया जा रहा है। गत 07 जुलाई को आरोपी भाइयों ने घर पर चढ़कर गाली गलौज किया तथा कहा कि बड़ा ठेकेदार हो गए हो, धमकी देते हुए 20 हजार रुपया देने की बात कह कर चला गया। 02 दिन बाद पुन: दोनों भाई पैसा मांगने घर पर आ धमका और पैसे की मांग करने लगा। नहीं देने की बात कहने पर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करते देख मेरे दोनों बेटी छुड़ाने पहुंची। जिसके साथ आरोपी भाइयों ने छेड़छाड़ किया गया व गर्भवती पुत्री के साथ भी मारपीट किया गया। जाते-जाते आरोपी ने पुत्री के गले में रहे मंगलसूत्र और सोने के चेन लेकर फरार हो गया।
शहर के पुरानी जेल रोड की सड़कों की स्थिति जर्जर, लोग परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार