कोरोना जांच के लिए भेजा गया 75 लोगों का सैंपल

बखरी (बेगूसराय) : बखरी नगर पंचायत के मखाचक वार्ड छह में पॉजिटिव केस मिलने के बाद एसीएस का कार्य शुरू हो चुका है। इस क्रम में मखाचक वार्ड नंबर छह में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए तथा अन्य सिप्टोमेटिक लोगों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. एमपी चौधरी ने बताया कि बखरी प्रखंड में कुल 75 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें संभावित संपर्क में आए लोगों में 59 तथा लक्षण के आधार पर 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर लैब टेक्नीशियन गढ़पुरा के जयजय कुमार, बलिया के सुनील कुमार, हेमंत कुमार, स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, एएनएम सीमा कुमारी, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, पीरामल फाउंडेशन के मनीष, रणधीर कुमार, आदि मौजूद थे।

लापरवाही बन जाए जानलेवा, लगाएं मास्क व बरतें सावधानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार