लॉकडाउन से टूटेगा संक्रमण का चेन

अरवल : लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा ताकि अरवल जिले में कोविड -19 के संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके। जिले में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। जो लोग नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।

डीएम ने कहा कि अनावश्यक रूप से जिले में भ्रमण निषिद्ध किया गया है। सक्षम कारण के बिना पकड़े गए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ आर्थिक दंडात्मक लगाया जाएगा। सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति ही आवश्यक कार्य के लिए ही निकल सकते हैं। आवश्यक कार्य के लिए सबूत दिखाना होगा। उदाहरण के रूप में कहा कि अगर किसी को दवा खरीदना हो तो डॉक्टर का पर्ची देखा जाएगा। मोटरसाइकिल चालक को हेलमेट तथा मास्क पहनकर ही निकलना होगा। राशन दूध सब्जी फल मांस मछली पशु चारा से संबंधित दुकान खुले रहेंगे। होटल रेस्टोरेंट भी बैठाकर खाना परोसना वर्जित किया गया है। ग्राहक को भोजन का पैकेट दे सकते हैं। क्लिनिक अस्पताल दवा दुकान एंबुलेंस बैंक बीमा एवं अर्थ से जुड़े संस्थान निजी सुरक्षा एजेंसी को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। निजी वाहन का उपयोग कर सकेंगे लेकिन केवल उनके घर से कार्यस्थल के कार्यालय तक के छूट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं भीड़भाड़ इकट्ठा होने वाले सभी कार्यक्रम नहीं होंगे। पार्क नहीं खुलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय को बंद रखा गया है जबकि जिला प्रशासन का कार्यालय खुला रहेगा । कार्यालय में 33 फीसद कर्मी की उपस्थिति रहेगी। सब्जी की दुकान शारीरिक दूरी बनाकर खुलेगी। मास्क पहनेंगे एवं ग्राहक को भी मास्क पहनना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में होम डिलीवरी के लिए वेंडर नामित किया गया था । इस बार भी सभी वेंडर होम डिलीवरी करेंगे। बाजारों में नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है तो उसके लिए गठित कमेटी को जिम्मेदार मानते हुए कमेटी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा । बगैर हेलमेट तथा मास्क के पाए जाने पर दो हजार आर्थिक दंड लगाया जाएगा । इस मौके पर एसपी राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता राजेश रंजन, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
रोड फर्नीचर व ब्रेकर होता तो नहीं जाती पांच जानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार