साहेब मियां हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

पानापुर। पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी साहेब मियां उर्फ ढ़ोढ़ा मियां की हत्या बेरहमी से पीट पीटकर कर दी गई थी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी में डूबो दिया था। साहेब मियां के पुत्र महम्मद अजीज मियां ने पानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही गांव के वकील मियां, सहाबुद्दीन मियां, रईस मियां उर्फ रकटू मियां के अलावा वकील मियां के बहनोई मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा गांव निवासी अनवर मियां को नामजद किया गया है। पानापुर थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से वकील मियां तथा उसके बहनोई अनवर मियां को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि मंगलवार की शाम साहेब मियां शौच के लिए घर से निकले और बधार की ओर गए थे । इसी बीच आरोपित उन्हें घेर कर मारपीट करने लगे। मृतक के पौत्र ने इस घटना को देखा और इसकी जानकारी घर वालों की दी। घरवाले जबतक घटनास्थल पर पहुंचते इसके पूर्व आरोपितों ने बेरहमी पीट पीट कर उन्हे मार डाला था। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनके शव को पानी भरे खेत में डाल कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष केडी यादव ने बताया घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है । बाकी बचे आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। नशे में धुत लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

रैंडम सैंपलिग की धीमी रफ्तार बढ़ा रही चिता यह भी पढ़ें
छपरा। छपरा सदर अस्पताल में बुधवार की रात्रि नशे में धुत कुछ लोगों के द्वारा हो-हंगामा किया गया। इस दौरान एक युवक के द्वारा चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। जब अस्पताल कíमयों ने उसे मास्क लगाने के लिए कहा तो वह उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा और सैफ जवान भी वहा पहुंचे और पूछताछ किया गया। तभी उसके सहयोगियों द्वारा बीच-बचाव किया गया और वह युवक अस्पताल से भाग निकला। जिसके बाद अस्पताल कíमयों ने पुलिस की मदद से दौड़ाकर उसे सड़क से पकड़ लिया। वहीं सूचना के बाद सिविल सर्जन डॉ मध्यमेश्वर झा, डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर पानी कुमार से जानकारी प्राप्त किया समाचार परिसर तक इस मामले में पकड़े गए युवक के खिलाफ शिकायत किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार