युवक की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज, तीन को जेल

वैशाली । बेलसर सहायक थाने के मझौली गांव में तीन दिन पहले मारपीट में घायल एक युवक की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो जाने से बुधवार को बेलसर ओपी में मृतक के चाचा एवं मझौली गांव निवासी उपेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अपने पड़ोसी लाल बहादुर राय, पत्नी रामकली देवी, पुत्री शोभा देवी, रानी देवी, पुत्र मनोरंजन कुमार, चन्दन कुमार, राजा कुमार एवं रंजन कुमार सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। बेलसर ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इनमें से रानी कुमारी, शोभा देवी तथा चंदन कुमार तीन अभियुक्तों को जेल दिया गया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

चाय दुकानदार की पिटाई के विरोध में सड़क जाम यह भी पढ़ें
छह माह पूर्व अगवा लड़की बरामद
संवाद सूत्र, जंदाहा : जंदाहा बाजार से छह माह पूर्व अगवा लड़की को पुलिस ने हाजीपुर स्टेशन परिसर से बरामद कर लिया। न्यायालय ने उसे रिमांड होम भेजने का निर्देश दिया। उे बाद पुलिस ने उसे रिमांड होम पटना पहुंचा दिया। मालूम हो कि जंदाहा स्थित परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा के अगवा करने की प्राथमिकी उसके पिता ने दर्ज कराई थी। नाबालिग लड़की को गत 27 जनवरी को उस समय अगवा कर लिया गया जब वह जंदाहा स्थित कोचिग में पढ़ने गई थी। मामले में उसी गांव के अनिकेत कुमार एवं अन्य के विरूद्ध गलत नीयत से बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप लगाया गया। पुलिस ने युवक के बहन एवं बहनोई को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी अनिकेत कुमार एवं अन्य अब तक फरार हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार