जिले में 90 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 700 के पार

नवादा : जिले में कोरोना का विस्फोट जारी है। बुधवार को 90 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पकरीबरमा प्रखंड में 3, अकबरपुर में 02 , वारिसलीगंज में 01, रजौली में 02, नरहट में 01, गोविदपुर में 04, कौआकोल में 01, तथा सर्वाधिक नवादा में 76 मरीज सामने आए हैं। नादा नगर में राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, नवीन नगर, पटेल नगर, न्यू एरिया, माल गोदाम, पार नवादा, सदर अस्पताल,एसपी कोठी, पुलिस लाइन,पोस्टमार्टम रोड, गोला रोड, माल गोदाम, मिर्जापुर एवं टीवी सेंटर के लोग संक्रमित पाए गए हैं।

लॉकडाउन के आदेश का नहीं दिखा असर यह भी पढ़ें
दूसरी ओर जिले में 18 संक्रमित ठीक हो कर घर को लौटे। कोरोना को मात देने वालों में नवादा के महेंद्र यादव, रवि कांत, संजय कुमार, संजीव कुमार, राम विलास प्रसाद, नवलेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, अंबुज कुमार, मोहम्मद मोनू, संजीत कुमार, अनूप कुमार, गौतम कुमार, जगलाल रविदास, अनिल कुमार, सरगना कुमार, संजय चौधरी, हिसुआ के जयंत कुमार व रजौली की बबीता देवी शामिल हैं। 18 लोगों के स्वस्थ्य होने के बाद जिले में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 446 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 305 रह गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार