तरैया में गंडक नदी के पानी से दर्जनों गांव जलमग्न

तरैया(सारण)। प्रखंड के दर्जनों गांव गंडक नदी के पानी से जलमग्न हो गए है। बुधवार की दोपहर में मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, तरैया बीडीओ राकेश कुमार,सीओ वीरेंद्र मोहन व पानापुर बीडीओ मो.सज्जाद, सीओ रणधीर कुमार व माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनी प्रताप सिंह ने गंडक नदी के तटीय स्थित जलमग्न हुए सगुनी, आरदेवा, जिमदाहा व अन्य गांवों का निरीक्षण किया। सगुनी गांव के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि पिछले दिन साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी से घट कर बुधवार को दो लाख क्यूसेक से भी कम पानी हो गया। पशु चिकित्सक को आदेश देते हुए कहा कि विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों के पशुओं का चिकित्सकीय जांच करते रहेंगे। वहीं सगुनी गांव के अनिल सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, शत्रुघ्न ठाकुर, नागेंद्र राय, रामचंद्र राय, धीरेंद्र सिंह व अन्य ने एसडीओ से पशु के चारा, सूखा राशन व तिरपाल के लिए गुहार लगाई। माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने लगभग 20 लोगों को तिरपाल मुहैया कराया है। निजी कोष से मुहैया तीन नावों से ग्रामीण आवागमन कर रहे है। माधोपुर, चंचलिया, पचौड़र, भटगाई पंचायत के दर्जनों गांव के लगभग पांच सौ घर प्रभावित हैं। पानापुर प्रखंड के कई गांव बाढ़ग्रस्त

रैंडम सैंपलिग की धीमी रफ्तार बढ़ा रही चिता यह भी पढ़ें
प्रखंड के गंडक नदी के तटीय इलाके में आई बाढ़ ने बुधवार को विकराल रुप धारण कर लिया । पानी का लेवल रोज बढ़ते जा रहा जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है । पानी बढ़ने के कारण पूरा का पूरा जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया। लोग अपने अपने घरो को छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे है। प्रभावित क्षेत्र में पृथ्वीपुर, सोनबरसा,सलेमपुर,बसहियां,उभवा, कोंध,रामपुररुद्र 161 गांव के हजारों लोगों के समक्ष मुश्किलों का दौर शुरु हो गया है। ग्रामीणों ने बताया जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हो रही । ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पिछले एक सप्ताह से बाढ़ की विभिषिका झेल रहे हैं । लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ब्यवस्था नही की गई है।इस बीच कोंध पंचायत की मुखिया रूबी देवी के सौजन्य से पंचायत के रामपुररूद्र 161 ,खरवट टोला एवं उभवा सारंगपुर के बाढ़ प्रभावित टोलों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। सैकड़ो पीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा ,गुड़ ,बिस्कुट सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया। वही मुखिया द्वारा रामपुररूद्र 161 गांव के प्रत्येक विद्युत पोलो पर बल्ब लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह,राजन सिंह,प्रेमशंकर प्रसाद,बलराम साह,मिथिलेश सिंह,मनु सहनी,नवीन कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार