टेहटा में 646 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

जहानाबाद : टेहटा ओपी क्षेत्र के नंदनपुरा गाव से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान मौके पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बिक्री के लिए लाए गए अंग्रेजी शराब के खेप के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान प्रभात कुमार उर्फ पवन कुमार के रूप में की गई है। एसपी मनीष ने बताया कि नंदनपुरा निवासी बंकटेश कुमार एंव पवन कुमार उर्फ प्रभात कुमार द्वारा किराना दुकान में छिपाकर शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी। टेहटा के ओपी अध्यक्ष एंव डीआइयू के लोगों ने पहले प्रभात को हिरासत में लिया गया और उससे कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसनें बताया की बंकटेश कुमार उर्फ विवेक कुमार उर्फ छोटू अपनें गाव के एक पुराने मकान में शराब रखता है।वहीं से लाकर वह भी बिक्री करता है। एसपी ने बताया की उसकी निशानदेही पर जब बहा छापेमारी की गई। मौके पर कई ब्रांड की शराब मिली है। इसमें 750 एंव 375 एमएल की बोतल शामिल है। कुल 646 बोतल शराब की बरामदगी की गई । एसपी ने बताया की इसके अलावा उस मकान से 240 पीस बीयर की भी मिली है। टेहटा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है । एसपी ने बताया की पुलिस बंकटेश की तलाश कर रही है।
दो शिफ्ट में खुलेंगे आवश्यक वस्तुओं की दुकान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार