नामांकन अभियान खत्म, 46630 बच्चों का हुआ नामांकन

रोहतास। एक जुलाई से जिले में शुरू विशेष नामांकन पखवारा अभियान समाप्त हो गया। 15 दिनों तक चले विशेष अभियान में 46630 बच्चों का नामांकन किया गया। जिसमें 39189 बच्चे वैसे हैं जो गांव में रहने के बावजूद आजतक स्कूल से दूर रहे हैं। जबकि हर साल विभाग की ओर से एक अप्रैल से 30 सितंबर तक नामांकन कार्य किया जाता है। बावजूद एक बड़ी तादाद में बच्चों को स्कूल से दूर रहने की बात सामने आई है।

डीपीओ समग्र शिक्षा मानवेंद्र कुमार राय की माने तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से शुरू हो, इसे ले एक से 15 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान चलाया गया। जिसमें 46630 बच्चों का नामांकन किया गया। अभियान के दौरान दूसरे राज्यों से गांव लौटे प्रवासी कामगारों के बच्चों की संख्या 5001 है। जबकि 2024 बच्चे वैसे हैं जो अपने माता-पिता के साथ बिहार के अन्य जिलों से घर लौटे हैं। वहीं गांव के अनामांकित बच्चों की संख्या 39189 है। वहीं छिजनग्रस्त 311 व 105 दिव्यांग बच्चों का नामांकन किया गया है। सबसे अधिक सासाराम प्रखंड के 4831 तथा सबसे कम संझौली प्रखंड में नामांकन हुआ है।
एनएमसीएच जमुहार में कैंसर मरीज का इलाज प्रारंभ यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार