लॉकडाउन में भी नहीं रुक रही है लोगों की आवाजाही

मंझौल (बेगूसराय) : कोरोना के शुरुआती दौर से संक्रमण से अछूता रहा अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में कोरोना ने अब दस्तक दे दिया है। परंतु, यहां के लोग अभी भी बेफिक्र हैं। बाजार में गैरजरूरी दुकानें बंद हैं, परंतु लोगों की आवाजाही से लॉकडाउन प्रभावहीन दिख रहा है।

बुधवार को दर्जनों ई-रिक्शा और टेंपो सड़कों पर धड़ल्ले से चल रही थी। इसमें सवार लोगों के बीच शारीरिक दूरी का कोई मतलब नहीं था। लॉकडाउन का पालन करने वालों में अब कोरोना का दहशत देखा जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक सख्ती के बाद अधिकांश लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं। बैंक में भी प्रबंधन की लापरवाही साफ देखी जा रही है। उपभोक्ताओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो मंझौल में भी कोरोना का प्रसार तेज गति से हो सकता है।
रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए श्रमिक समूह के ग्रुप लीडर से स्थापित करें समन्वय : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार