डुमरांव सड़क घोटाला : डीएम ने लिया संज्ञान, नप से स्पष्टीकरण

बक्सर : नगर के वार्ड संख्या 19 में हुए सड़क निर्माण घोटाले में जागरण में प्रकाशित खबर पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले मैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सनद रहे कि, वार्ड संख्या 19 में मंगरु यादव के घर से हरियाणा फॉर्म रोड तक निर्माण निर्माण कराए जाने के नाम पर एमबी बुक की गई थी।

लेकिन, निर्माण कार्य नहीं हुआ था। दूसरी तरफ, मामला उजागर होने के बाद कागजातों में मंगरु यादव का नाम काटकर शंभू चौधरी के घर से मेन रोड तक निर्माण दिखाकर मामले की लीपापोती का प्रयास किया गया। लेकिन, सड़क के क्षेत्रफल में काफी अंतर था। जिससे मामला पकड़ में आ गया। इस मामले को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद सुनील कुमार तिवारी द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कराई गई। जिसके बाद कथित तौर पर कनीय अभियंता द्वारा 3 लाख 53 ह•ार 500 रुपये की राशि जमा भी करा दी गई है। हालांकि, यह राशि जमा कराए जाने के बाद यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा था कि राशि जमा कराए जाने के बाद जब वित्तीय अनियमितता उ•ागर हो गई तो कनीय अभियंता पर प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज कराई जा रही है? दैनिक जागरण द्वारा लगातार जनहित से जुड़े इस मामले को उठाए जाने के बाद जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को तीन दिनों के प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। डीएम के फैसले के बाद नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है। गुरुवार को डीएम के पत्र प्राप्ति के तीसरे दिन कोई जवाब नहीं तैयार हो पाया। जानकार बताते हैं कि इस बहुचर्चित सड़क का रिकॉर्ड भी नगर परिषद कार्यालय से गायब है। इस मामले में ऐसी अनेक कमियां हैं जो संज्ञान में आने के बाद कई लोगों की गर्दन फंस सकती है। डीएम द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण मुद्दे पर खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं है। - कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी डीएम द्वारा खबर को संज्ञान में लेकर जवाब मांगा गया है। इस मामले में जेई द्वारा सड़क निर्माण के लिए निकाली गई राशि जमा कर दी गई है। त्रुटियों में सुधार कर दिया गया है। डीएम द्वारा लिए गए संज्ञान पर शीघ्र जवाब दिया जाएगा।
बक्सर से 13, पटना से 22 लोगों की पॉजिटिव आई रिपोर्ट यह भी पढ़ें
- सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डुमरांव।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार