चिकित्सा प्रभारी सहित 19 हुए संक्रमित

सिवान । गुठनी प्रखंड मुख्यालय में कोरोना वायरस ने तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुठनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित 19 अन्य लोग संक्रमित हो गए हैं। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ज्ञात हो कि जांच के लिए 12 जुलाई को 102 लोगों का सैंपल लिया गया था। इस जांच में पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के गुठनी पूर्वी तथा गुठनी पश्चिमी में ही करीब एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुठनी के एक बड़े व्यवसायी परिवार में पिता-पुत्र के साथ प्रखंड में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मैं अपने पैतृक निवास पर खुद को होम क्वारंटाइन कर रहा हूं और प्रभार डॉ. उत्तम कुमार सोनी को सौंप दिया है।

फिर मिले कोरोना के 63 मामले, 20 स्वस्थ होकर घर लौटे यह भी पढ़ें
--------------
मैरवा में 15 नए कोरोना संक्रमित मिलने से लोग हुए सतर्क
संसू, मैरवा( सिवान) : गुरुवार को सामने आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक मैरवा में 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि बीडीओ आलोक कुमार ने की है। इस तरह संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 38 हो गई है। नए संक्रमितों के सामने आने के बाद मैरवा बाजार में दिन भर हलचल मची रही। इनके पहले यह संख्या 23 थी। नए संक्रमितों में करजनिया में एक, नई बाजार में एक, मेन रोड में पांच, हरनाथपुर में एक, मझौली रोड में चार, लालगंज में एक और मोती छापर में दो शामिल हैं। बता दें कि 10 जुलाई को एएनएम प्रशिक्षण संस्थान मे कोरोना जांच के लिए 101 लोगों का सैंपल एकत्रित किया गया था। इनमें से 75 सैंपल की जांच सिवान और 26 सैंपल की जांच पटना की गई। 26 में 8 पॉजिटिव केस मिले थे और 75 सैंपल देने वाले में 22 को पुन: सिवान बुलाकर सैंपल लिया गया।उस की जांच के बाद संक्रमित के 15 मामले सामने आए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार