इंजीनियर हत्याकांड का अभियुक्त की जेल में मौत

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

इंजीनियर आनंदी प्रसाद की हत्या के नामजद अभियुक्त चंद्रशेखर सिंह की मौत भागलपुर सेंट्रल जेल में हो गई। हत्या के शिकार आनंदी प्रसाद तथा नामजद अभियुक्त चंद्रशेखर सिंह दोनों जिला के अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा गांव के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया गांव के विवाद में सिचाई विभाग के सहायक अभियंता आनंदी प्रसाद की हत्या गांव में ही 16 अप्रैल 2000 को कर दी गई थी। इस हत्या में केमरा के ग्रामीण तथा सरकारी स्कूल में शिक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ बेटे मनोज सिंह को अदालत ने दोषी करार देते हुए दोनों को सजा दी थी। चंद्रशेखर सिंह अभी भागलपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे थे। बुधवार को जेल में ही उनका निधन हो गया। चंद्रशेखर सिंह का पुत्र मनोज कुमार सिंह सजा काटकर पहले ही जेल से बाहर निकल चुका था। मनोज सिंह की मौत भी एक महीने पहले हो चुकी है। 10 दिन पहले चंद्रशेखर सिंह की पत्नी की भी मौत हो चुकी है। जेल में स•ाया़फ्ता चंद्रशेखर सिंह की मौत किस वजह से हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। ---
बरबीघा एसबीआई बैंक भी दो दिनों के लिए बंद यह भी पढ़ें
जिला का होनहार बेटा फंसा है किर्गिस्तान में जागरण संवाददाता, शेखपुरा:जिला का एक होनहार बेटा हजारों मील दूर देश किर्गिस्तान में फंसा हुआ है। जिला के चेवाड़ा प्रखंड के राकड़ गांव का यह युवक रवि कुमार किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वहां अभी मेडिकल में चौथे वर्ष का छात्र है। परिवार के लोगों ने बताया रवि किर्गिस्तान के जलालाबाद में कालेज के हॉस्टल में रहता है। कालेज प्रशासन ने 20 जुलाई तक सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। किर्गिस्तान से भारत आने में 45 हजार रूपया हवाई जहाज का भाड़ा है। इतने पैसे रवि के परिवार वालों के पास नहीं है। रवि के जैसे भारत के कई दूसरे छात्र भी किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। रवि के परिवार वालों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किर्गिस्तान में फंसे रवि तथा दूसरे विद्यार्थियों को विशेष विमान भेजकर देश मंगाये। बताया गया किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी गई है मगर दूतावास ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार