रात्रि प्रहरी की बहाली में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

मोतिहारी । प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर में शिक्षा समिति द्वारा बुधवार को की गई रात्रि प्रहरी की बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोग प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। स्थिति बिगड़ती देख प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भोपतपुर पुलिस ने स्थिति संभाला। बाद में अभ्यर्थियों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई करने की मांग की। आरोप लगाया कि पोषक क्षेत्र के 306 अभ्यर्थियों ने एक रात्रि सुरक्षा प्रहरी पद के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन दिया था। 15 जुलाई को बिना विभागीय आदेश एवं बिना अभ्यर्थियो को सूचित किए मनमाने तरीके से उक्त पद पर बहाली कर ली गई। वहीं, समिति के सचिव व पर्वेक्षक को भी चयन प्रक्रिया में धांधली के बल पर बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने बीडीओ सहित संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बहाली प्रक्रिया पूर्णरूप से पारदर्शी व नियम संगत किया गया है। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जाएगी। आवेदन देने वालों में वीएसएस के सचिव गीता देवी, अमजद आलम, सकलदीप सिंह, शशिकांत प्रसाद, बुलेट कुमार, छोटेलाल पासवान, विनोद यादव, रूपेश बैठा, अजित सिंह, विनोद सिंह, मंजय राम, अवधेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजा आलम, मुन्ना गुप्ता, राज किशोर राम, हरेंद्र राय, विकी कुमार, ददन राय आदि शामिल हैं।

युवती से मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार