लॉकडाउन में सख्ती से हो रही वाहनों की जांच

शिवहर। कोरोना को लेकर पूर्व में भी लॉकडाउन हुआ था। लोग घरों में कैद हुए थे। हजारों की तादाद में बाहर से प्रवासी श्रमिकों घर लौटे थे। तब पुलिस उतनी सख्त नहीं थी कितु इस बार के लॉकडाउन में पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई दिखाई दे रही। वजह भी साफ है कि कोरोना वायरस का फिर से बढ़ता संक्रमण चिता बढ़ा रही। इसके लिए हर किसी को संवेदनशील होने की जरूरत है।

गुरुवार को एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। चालान भी काटे गए। ट्रैफिक नियमों के साथ कोरोना से बचाव को जारी निर्देशों की अनदेखी करने वालों को नसीहतें दी गईं वहीं फटकारें भी लगाई गईं। चेतावनी दी गई कि बिना किसी खास वजह के घर से नहीं निकलें। अगर निकलना आवश्यक हो तो सिगल निकलें हेलमेट और मास्क अवश्य लगाएं। ऐसा नहीं होने पर जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेकिग के दौरान करीब 27 हजार रुपए जुर्माना की राशि वसूल की गई।
अधिकांश दुकानें बंद, सड़क पर इक्के- दुक्के लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार