नर्स कोरोना संक्रमित होने के बाद सदर अस्पताल में 48 घंटे के लिए ओटी व प्रसव कार्य ठप

बेगूसराय : अब बेगूसराय में कोरोना कहर बरपाने लगा है। गुरुवार को पटना से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सदर अस्पताल में पदस्थापित चार नर्स व दो ममता दीदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अस्पताल के छह कर्मियों के पॉजिटिव आने से सदर अस्पताल के अन्य कर्मियों में भी भय व्याप्त हो गया है। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रसूति विभाग एवं एसएनसीयू में कार्यरत चार नर्स व दो ममता पॉजिटिव मिली है। परिणाम स्वरुप एहतियात के तौर पर प्रसूति विभाग एवं ऑपरेशन थियेटर को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। बंद करने के बाद पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया है। एहतियातन सदर अस्पताल में पदस्थापित 16 नर्सों का भी गुरुवार को सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। शनिवार की दोपहर बाद से प्रसूति विभाग एवं ओटी को चालू किया जाएगा। डॉ शर्मा ने कहा कि सामुदायिक संक्रमण तेजी से फैल रहा है फिर भी आमजन सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले लोगों में से काफी संख्या में लोग बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी के नॉ‌र्म्स का भी पालन नहीं करते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है।

सहुरी बहियार के पोखर से युवक का शव बरामद यह भी पढ़ें
गुरुवार को कई कर्मियों ने नाम की गोपनीयता के शर्त पर बताया कि सदर अस्पताल में एक साथ छह कर्मियों के पॉजिटिव आते ही सभी सकते में हैं। कर्मियों ने बताया कि जो कर्मी पॉजिटिव आए हैं वे अपनी सेवा काल में अस्पताल के विभिन्न वार्डों में एवं संबंधित कार्यालयों में जाते आते रहते हैं। इनके संपर्क में कई कर्मी भी प्रतिदिन आते हैं। जिससे अन्य लोगों के संक्रमण का खतरा भी अधिक है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार