कोरोना के एक्टिव केस 20, 921 के रिपोर्ट का इंतजार

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जांच के लिए सैंपल पटना भेजा जा रहा है परंतु रिपोर्ट समय से नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि 921 के रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग इंतजार कर रही है। जो रिपोर्ट मिल रहे हैं वे बहुत पहले के हैं। जिला स्वास्थ्य समिति के हवाले से डीपीआरओ कृष्णा कुमा ने बताया कि 16 जुलाई तक औरंगाबाद से कोरोना जांच के लिए 8767 सैंपल लिए गए हैं। 7724 का रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है। कुल 366 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 7301 का रिपोर्ट निगेटिव आया है। कुल 921 का रिपोर्ट आना बाकी है, जिसमें 783 पीएमसीएच, पटना एवं 138 सदर अस्पताल के ट्रूनेट मशीन के स्तर पर लंबित हैं। अब तक 65 सैंपल को तकनीकी कारणों से अमान्य घोषित किया जा चुका है। कुल 366 एक्टिव मामलों में 345 संक्रमित इलाज के पश्चात पूरी तरह स्वस्थ होकर आइसोलेशन सेंटर से घर जा चुके हैं। औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 20 हैं। प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने का आग्रह किया है। कहा है कि कोरोना से सचेत रहने की जरूरत है।

केंद्रीय विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्रों ने पाई सफलता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार