फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर लेने का आरोप

अरवल। प्रखंड मुख्यालय निवासी प्रिती कुमारी ने स्थानीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बैंककर्मियों पर फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसके द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि 21 मार्च 2012 को इस शाखा में 45 हजार का फिक्स डिपोजिट खाते से निकालकर करवाया गया था। इसकी अवधि 21 मार्च 2020 को पूरा होना था। समय पूरा होने पर जब बैंक गए तो बताया गया कि आपकी फिक्स डिपोजिट को बीच में ही तोड़कर 53 हजार 334 रूपए आपके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा यह कार्य नहीं कराया गया है। लेकिन बैंककर्मी मानने को तैयार नहीं हैं। इधर बैंक अधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की जांच की जा रही है। हस्ताक्षर के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार