ओली को सद्बुद्धि के लिए पूजा-पाठ और हवन

मोतिहारी । विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सद्बुद्धि के लिये मू‌िर्त्तयां गांव में शारीरिक दूरी रख कर पूजा पाठ व हवन किया। जिसका नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष नवलकिशोर गुप्ता ने की। श्री गुप्ता ने कहा बामपंथी होने का मतलब यह नहीं कि अपने पिता, माता, भाई बहन व धर्म को भूलकर अनाप शनाप बोलने लगे। जो प्राचीन काल से परंपरा व संबंध चला आ रहा है। उसे किसी के प्रभाव में आकर भूल जाना व कुछ कहना यह अच्छी बात नहीं है। यहां बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लिए जो आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसकी हर जगह, विश्व व्यापी निदा हुई थी। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी जानते है कि आज से 240 साल पहले राजस्थान के मूल निवासी पृथ्वी नारायण शाह ने नेपाल की स्थापना की थी। पूरे देश में नेपाल के इस घृणित बयान को लेकर एक आक्रोश है और इस जनभावना का केन्द्र सरकार को सम्मान करते हुए कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के प्रत्येक साथियों से नेपाल के इस दुराचार का कड़ा विरोध करने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा की नेपाल की जनता से हमारा कोई बैर नहीं है बल्कि मधुर संबंध है । भारत उन्हें कड़ा संदेश अवस्य देगा। मौके पर विहिप के प्रखंड उपाध्यक्ष रामजीवन कुमार सिंह, बजरंग दल संयोजक सुदिस्ट कुमार गुप्ता, अजय पटेल संदीप कुमार, दीपेंदर कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद, बादल कुमार, बिक्की सिंह व सावन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

युवती से मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार