हिरासत में लिए गए आमरण अनशन पर बैठे लोग

बखरी (बेगूसराय) : बखरी आंबेडकर चौक के समीप प्रशासन के खिलाफ धरना पर बैठे 22 लोगों को बखरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया गया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. राम लखन महतो के पुत्र गोविद कुमार ने एसडीओ को आवेदन देकर वार्ड 12 एवं 13 के बीच से गुजरने वाली सड़क पर से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमित सीढ़ी हटाने को लेकर आवेदन दिया था। सीढ़ी नहीं हटाने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी। एसडीओ को दिए गए आवेदन में गोविद कुमार ने बताया था कि विगत छह माह से उनका परिवार तथा दर्जनों मोहल्लेवासी वार्ड 12 एवं 13 में बीच सड़क पर बने सीढ़ी का विरोध कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने मौके कर पहुंच का स्थलों का निरीक्षण भी किया। परंतु, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को लेकर आंबेडकर चौक पर 22 लोग आंदोलन पर बैठ गए। जिसकी जानकारी मिलने पर बखरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया। समाचार प्रेषण तक सभी आंदोलनकारियों को थाना परिसर में ही रखा गया था। इस संबंध में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि जिस भूमि को अतिक्रमण का बताया गया, वहां वे खुद जाकर देखे। वह निजी जमीन है। अतिक्रमण का कोई मामला नहीं बन रहा है।

सहुरी बहियार के पोखर से युवक का शव बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार