फाइनेंसकर्मी से पांच लाख की लूट

अररिया। भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा जेबीसी नहर के समीप बुधवार की संध्या हथियार के बल पर तीन बाइक पर सवार नौ अपराधी ने भारत फाइनेंशियल इंकुसिजन लिमिटेड के कर्मी से करीब पांच लाख रुपये और मोबाइल टैब लूट लिया। घटना को लेकर कटिहार निवासी भारत फाइनेंशियल के रानीगंज शाखा प्रबंधक मो. मुमताज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सुपौल जिले के रतन सार में समूह से जुड़े महिला द्वारा रुपया जमा करने की सूचना पर अपने सहयोगी संजीव कुमार यादव व अर्पण कुमार सिंह के बाइक से रानीगंज आ रहे थे। महथावा से बैरयाही जाने वाली सड़क में जेबीसी नहर के समीप तीन मोटर साइकिल पर सवार होकर नौ की संख्या में अपराधियों ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया । पांच अपराधी ने अपने हाथ में लिए पिस्टल के सहारे जबरदस्ती मोटर साइकिल रोक कर डिक्की की चाभी की मांग करने लगा ।चाभी देने में देरी होने पर मोटर साइकिल की डिक्की जबरदस्ती तोड़ दिया । अलग डिक्की में बैग में रखे रुपया को अपराधी ने बैग सहित अपने कब्जे में ले लिया ।इस दौरान मोबाइल टैब व अन्य कागजात भी ले लिया । रुपये लूटने के बाद अपराधी के भागने की दिशा में अपने सहयोगी के साथ पीछा किया तो सभी अपराधी कूसमोल से रेवाही की ओर भाग निकले । पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा की एक सप्ताह पूर्व भी मोटर साइकिल सवार अपराधी ने पीछा किया था । बीते

जोगबनी मे दो जगहों को किया गया सील यह भी पढ़ें
कुछ माह पूर्व अपराधियों ने दिनदहाड़े भरगामा थाना क्षेत्र स्थित खजुरी बाजार में दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया था।लूट की इस घटना में आटो चालक को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की गहन तहकीकात जारी है।जल्द ही अपराधियों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार