शनिवार तक बंद हुआ प्रधान डाकघर, दर्जन भर कर्मी कोरोना संक्रमित

रोहतास। जिले में कोरोना मरीजों का सिलसिला जारी है। प्रत्येक प्रखंड में रोज नए कोरोना मरीज होने की पुष्टि हो रही है। गुरुवार को जिले में संक्रमितों की संख्या 650 हो गई है, जिसमें से 416 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 223 संक्रमितों का इलाज सदर अस्पताल व एनएमसीएच के अलावा पटना में कराया जा रहा है। वहीं प्रधान डाकघर के एक दर्जन कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे शनिवार तक बंद कर दिया गया है। अगर स्थिति सामान्य रहा तो सोमवार से कामकाज शुरू होगा।

सीएस डॉ. सुधीर कुमार की माने तो सदर अस्पताल में दो तरह की मशीन से कोरोना सैंपल की जांच इन दिनों हो रही है। ट्रुनॉट व एंटीजेंट मशीन से सैंपल की जांच की जा रही है। आज छह नये मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कहा कि अबतक जिले में 650 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 416 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जबकि 227 का इलाज सदर अस्पताल, एनएमसीएच के अलावा पटना में कराया जा रहा है। साथ ही कई संक्रमितों को होम क्वारंटाइन की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कोरोना मीटर :
टोल प्लाजा पर बालू माफिया ने की गोलीबारी यह भी पढ़ें
कुल संक्रमित - 650
कुल स्वस्थ हुए- 416
अबतक मृत - 07
सड़क टूटने से दर्जन भर गांवों में आवागमन ठप यह भी पढ़ें
कुल सक्रिय - 227
कंटेंमेंट जोन - 66
हॉट स्पॉट : 00
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार