मांगों को ले पशु टीका कर्मियों ने पशु चिकित्सालय पर किया प्रदर्शन

ओबरा (औरंगाबाद)। प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में प्रखंड पशु टीका कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पशु टीका कर्मी के प्रखंड अध्यक्ष शिवपूजन राम एवं संचालन उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आगामी एफएमडी एवं एयर टैगिग कार्य करने के दौरान पशु टीका कर्मी के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने की स्थिति में नोडल पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा जिम्मेवारी नहीं लेने के कारण व दैनिक मजदूरी नहीं मिलने के कारण हम सभी प्रखंड पशु टीका कर्मी के द्वारा कार्य में योगदान नहीं लेने का निर्णय लिया है। यह बिहार राज्य पशु टीकाकरण संघ के निर्देश पर निर्णय लिया गया है। कहा कि हम सभी टीकाकर में लगातार क्षेत्र में जाकर कार्य करते हैं, लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के कारण हम लोगों को समय पर मानदेय की भुगतान नहीं की जाती है। सभी कर्मियों का कहना है कि हम सब अपनी मांग इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार एवं पशुपालन विभाग के पास कर रहे हैं कि टीका कर्मी को बीमा किया जाए, टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार से दुर्घटना होने पर पशुपालन विभाग जिम्मेवारी ले, सम्मानजनक मानदेय के साथ टीका कर्मी को पशुपालन विभाग में नियोजन किया जाए, टीकाकरण का राशि बढ़ाकर उसे समय पर भुगतान किया जाए एवं कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर 20 लाख का मुआवजा दिया जाए। सभी टीका कर्मी ने बताया कि उपरोक्त सभी मांगों को सरकार एवं पशुपालन विभाग पूरा नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर पर टीका कर्मी अनिल कुमार, रमाकांत कुमार यादव, अवधेश सिंह, विकास कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, अमूल कुमार, ममता देवी सहित अन्य उपस्थित रहें।

लॉकडाउन के पहले दिन लोगों ने जम कर तोड़ा ़कानून यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार