डीएम ने चेताया सजग नहीं हुए तो मिलेगी सजा

अरवल : लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी दल बल के साथ स्थानीय बाजार में भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए सभी को सजग रहने की जरूरत है। यदि कहीं से भी लॉकडाउन के अनुपालन में लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान कहीं कोई लापरवाही की स्थिति तो सामने नहीं आई लेकिन उन्होंने मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि बिना आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। यदि कोई जरूरी काम से निकलता है तो मास्क का प्रयोग जरूर करें।

अरवल में फिर मिले 10 नए संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार