सरेन में श्रीविधि से हुई धान की रोपनी

जहानाबाद : मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सरेन गांव में दो किसानों के खेतों में श्रीविधि से धान की रोपनी की गई। किसान जितेंद्र प्रसाद उर्फ लोहा सिंह समेत एक अन्य किसान के खेत में किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार की देखरेख में धान की रोपनी का कार्य किया गया। किसान सलाहकार ने बताया कि इस विधि से एक एकड़ जमीन के लिए मात्र दो किलो धान के बीज का ही जरूरत पड़ता है। एक बिचड़े से 60 से 70 टहनियां निकलती है। इससे उपज अधिक होता है। उन्होंने बताया कि किसानों को रासायनिक उर्वरक की जगह जैविक खाद के अधिक प्रयोग की सलाह दी जा रही है। इस मौके पर किसान विमल कुमार, बूंदी प्रसाद, कौशल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

संक्रमण से बचाव को जागरूक करने का निर्णय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार