पीएचसी बंद होने से निजी क्लिनिक व झोला छाप डाक्टर कर रहे मनमानी

बिदुपुर। बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी समेत चिकित्सक एवं कर्मियों के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से यहां स्वास्थ्य सेवा बिलकुल ठप है। इससे अस्पताल के आउटडोर, इनडोर और इमरजेंसी में प्रतिदिन चिकित्सा सुविधा लेने वाले करीब 300 लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण से बचे कर्मी भी अस्पताल आना नहीं चाह रहे। संक्रमण और चिकित्सकों की कमी के कारण इससे कतराते हैं। इनका कहना है कि केवल चार-पांच कर्मियों के रहने और चिकित्सक की कमी को लेकर लोग उग्र होकर मारपीट पर उतारू हो जाते है। ऐसे में ड्यूटी करना संभव नहीं लगता। कर्मियों ने बताया कि यहां कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद अस्पताल को सेनेटाइज्ड नहीं कराया गया। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आए चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय दास ने बताया कि गुरुवार को वह स्वयं जांच के लिए अस्पताल आए, लेकिन जांच टीम नहीं पहुंची। सोमवार को टीम के आने के बाद सभी कर्मियों की जांच कराई जाएगी। इसके बाद अस्पताल को सेनेटाइज्ड कराने के साथ ही यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किए जाएंगे। यहां सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहने से निजी क्लिनिक और झोला छाप चिकित्सक इसका लाभ उठा रहे हैं। उनके द्वारा मनमाने रुपये लेने की शिकायत की जा रही है।

पोखर में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार