पुलिस लाइन में भी कोरोना ने दी दस्तक, एक पॉजिटिव

मोतिहारी । जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने अब पुलिस केन्द्र को भी अपनी आगोश में ले लिया है। पुलिस केन्द्र के आवासीय परिसर में रह रहे एक पुलिस अधिकारी में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इक्त अधिकारी एसपी कार्यालय में पदास्थापित हैं । पुलिस लाइन में कोरोना का यह पहला मामला है। पुलिस लाइन में कोरोना के दस्तक देने के बाद वहां रह रहे जवानों व अधिकारियों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर एसपी कार्यालय के गेट पर सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही यहां मिलने आनेवाले लोगो पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस अधिकारी ने बेतिया में अपनी जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। यहां बता दें कि पिछले माह दस पदाधिकारी व जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में उन सभी ने कोरोना को परास्त को निगेटिव हुए। वहीं केन्द्रीय कारा में पदास्थापित तीन होमगार्ड व अग्निशमन दस्ता के तीन जवान व एक कार्यालय का जवान भी पॉजीटिव पाया गया है। वहीं पहाडपुर थाना के भी एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो अब सभी स्वस्थ हो चुके हैं। अब पुलिस केन्द्र को भी सैनेटाइज करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

26 लीटर स्प्रिट जब्त, कारोबारी फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार