शिक्षा उस कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है: गोपेश

मुंगेर । एक विद्यार्थी को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि विद्यार्थी जीवन आराम का नहीं, बल्कि मेहनत से विद्या प्राप्त करने का समय है। विद्या उस कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है। यह सबसे सशक्त हथियार है, जिससे दुनिया को बदला जा सकता है। अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित करें। प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने के लिए चेष्टा करना विद्यार्थी का एक विशिष्ट लक्षण है। उक्त बातें सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में विद्या भारती के विद्यालयों में प्रांत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामना देते हुए भारती शिक्षा समिति के बिहार के प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष ने कही।

लॉकडाउन के बाद भी बेपरवाह दिख रहे लोग यह भी पढ़ें
विदित हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान जो विश्व की सबसे बड़ी गैर सरकारी शिक्षा संस्थान है से संबद्ध भारती शिक्षा समिति, बिहार के अंतर्गत चलने वाले दक्षिण बिहार के समस्त विद्या मंदिरों में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा मे आनन्दराम ढांढ़नियां सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के छात्र आनंद माधव 96 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम तथा इसी विद्यालय के अनुराग अग्रवाल 95.8 प्रतिशत लाकर द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के छात्र मयंक आनंद एवं गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगा, भागलपुर के छात्र सत्यम कुमार सिंह ने 95.6 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सहसचिव प्रकाशचन्द्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षा रूपी वृक्ष के मूल बहुत कड़वे होते हैं, पर उसका फल बहुत हीं मीठा होता है। इससे अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता। शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। परीक्षा कभी कठिन या आसान नहीं होती। जिस विद्यार्थी ने अच्छी मेहनत की है ,उसके लिए परीक्षा आसान होती है और जिसने मेहनत नहीं की हो उसके लिए बहुत कठिन होती है। परीक्षा के समय डर सबको लगता है पर असफल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते। दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ ने कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। ना कभी भागें और ना ही कभी रूकें, बस हमेशा चलते रहें, यही एक विद्यार्थी के सफलता का मूलमंत्र है। इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों के इस उपलब्धि में सहायक विद्यालय के समस्त प्रधानाचार्यों एवं आचार्यों को भी बधाई दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार