उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

खगड़िया । चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव के डीलर सचिता देवी पर उपभोक्ताओं ने राशन एवं किरासन का कालाबाजारी व मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीओ को देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में कहा है कि डीलर खगड़िया में रहती है। उनका पति ही जनवितरण प्रणाली दुकान संचालित करते हैं। उपभोक्ताओं के साथ डीलर का पति नागेश्वर यादव द्वारा दु‌र्व्यवहार करने की भी बात उपभोक्ताओं ने कही। दिए आवेदन में मिथिलेश यादव, मंटून यादव, गुड्डू यादव, अनिल यादव, विनय यादव आदि ने बताया कि डीलर द्वारा मनमानी की जा रही है। खाद्यान्न भी कम दिया जाता है। जबकि रेट ज्यादा लेता है। आरोप लगाया कि फ्री वाला चावल भी पैसा लेकर ही देता है। शिकायत करने पर कहता है कि जहां जाना है जाओ। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ लेगा। उपभोक्ताओं का आरोप यह भी है कि दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं देकर कालाबाजारी कर ली जा रही है। इस मामले में पूर्व में उपभोक्ताओं ने लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया था। उसके बावजूद डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरिता देवी को वर्ष 2018 के मार्च से अबतक खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। डीलर द्वारा सीधा कहा जा रहा है कि खाद्यान्न नहीं आता है। इधर इस मामले में डीलर के पति नागेश्वर यादव को कई बार फोन किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया। कोट पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर शिकायत सही पाया जाता है तो डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। धर्मेंद्र कुमार, एसडीओ, खगड़िया

चौथम में दूसरे दिन लॉकडाउन दिखा प्रभावी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार