सिकटी में कोरोना को हराकर 13 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

अररिया। जिले मे बढ़ रहे कोरोना पॉजिटीव मरीज मे गत गुरुवार को सिकटी मे एक पाजिटीव मरीज पाया गया है।अब तक मिलने वाले कोरोना संक्रमितों में से तेरह लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।एक मरीज जो आमगाछी पंचायत के वार्ड ग्यारह भोलानी मे कोरोना संक्रमित को आइसोलेशन मे फारबिसगंज भेज दिया गया है। वहीं सिकटी के एक दवा दुकानदार जो कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। होम आइसोलेशन मे रह रहे हैं। कुल मिलाकर सिकटी मे अब तक पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जिसमें तेरह स्वस्थ हो गए हैं। बीएचएम संदीप कुमार ने बताया कि भोलानी का संक्रमित चौदह जुलाई को पीएचसी आकर स्वास्थ्य जांच कराया था।इसी क्रम मे उसका सैंपल लिया गया। सोलह जुलाई को पॉजिटीव रिपोर्ट आने पर उसे तत्काल एंबुलेस से फारबिसगंज भेज कर आइसोलेशन मे रखा गया है। संक्रमित के परिजन एवं संपर्क मे आने वाले लोगों का भी सैंपल लेकर जांच कराया जाएगा।टोले को सैनिटाइज कराया जा रहा है। पीएचसी सिकटी में सैंपल लेने की व्यवस्था हो गयी है,लोग आकर अपनी जाँच करा सकते हैं। कोरोना से बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय घरों मे रहकर सरकारी के निर्देशों का पालन करना जरुरी है। स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों के परामर्श एवं हाथ धोने, मास्क लगाने तथा सैनिटाइजर का उपयोग बड़ा प्रभावकारी साबित हुआ है। आने वाले समय मे और संयम बरतने की आवश्यकता है।

आधार लिक कराने को ले पीडीएस दुकान का चक्कर लगा रहे हैं राशन कार्डधारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार