मुंगेर में आठ सौ के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

मुंगेर । योगनगरी मुंगेर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। कोरोना संक्रमण ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिला में कोरोना के 64 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 53 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 813 हो गई है। हालांकि, 486 लोग अब तक कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 64 नए मरीज मिले। वहीं, 46 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर अब भी जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 322 है। एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। डायट के भवन में नया आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वहीं, बड़ी संख्या में मरीज जिला प्रशासन से अनुरोध कर होम आइसोलेट हो रहे हैं। लेकिन, चिता की बात यह है कि होम आइसोलेट हुए मरीज स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करते हैं। ऐसे में होम आइसोलेट किए गए मरीजों की नियमित निगरानी की व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ करना होगा।

लॉकडाउन के बाद भी बेपरवाह दिख रहे लोग यह भी पढ़ें
इधर, डीपीएम मु. नसीम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी नागरिकों को सावधानी बरतरना चाहिए। कोरोना वारियर्स के रूप में जब जिला के एक एक नागरिक शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करेंगे, तभी कोरोना के खिलाफ जंग में मुंगेर को जीत मिलेगी। -------------------------------
कोरोना मीटर
आज संक्रमित : 64

स्वस्थ्य हुए : 486
आज मौत : 00
कुल मौत : 05
कुल संक्रमित : 813
एक्टिव केस : 322
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार