नहीं हो रहा कुर्साकांटा हाट में लॉकडाउन का पालन

अररिया। कोविड-19 का दिनानुदित बढ़ते जा रहे प्रकोप, प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग इसकी बिल्कुल अनदेखी कर रहे हैं। पुन: लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी तीन दिनों तक प्रखंड मुख्यालय में लोग कोई एहतियात नही बरत रहे थे । तीन दिन बाद जब प्रशासन बाजारों में बिना मास्क लगये एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरतना प्रारंभ किया, उसके चालान काटने लगे तब लोग इसका पालन करने लगे। परंतु इसबार हाट बाजार में लोग बिना मास्क लगाए शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं । कोरोना के निर्देश में शामिल दुकान तो खुलती हैं। लेकिन अन्य प्रतिष्ठान को निर्देश का पालन करते हुए बंद रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन जरूर सख्त नजर आती है। तेजी से फैल रहे इस महामारी से बचने के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं उसकी गंभीरता को समझने को तैयार नही है। पुलिस की गाड़ी आते देखकर भागना या छुपना इनकी आदत हो गयी है। प्रशासन के जाते ही फिर वही होता है जो आमजन पूर्व से ही करते आ रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के कपरफोड़ा, मेहंदीपुर, सोनामनी गोदाम, कुआड़ी बाजार समेत अन्य जगहों पर लगने वाले हटिया बाजार यही हाल है। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा प्रयास अर्थहीन प्रतीत होने लगा है। जबकि नित्य कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।

12 से चार बाजार क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार