राशन कार्ड बांटेंगे शिक्षक चावल वितरण से इन्कार

मोतिहारी । राशन कार्ड वितरण कार्य नहीं करने की जिद पर अडे़ शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ शनिवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी सर्वेश कुमार ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग करने को कहा। वहीं बैठक में उपस्थित संघ के नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्ड वितरण नहीं करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन दिनों रक्सौल शहर में इस महामारी की चपेट में लोग आ रहे हैं। हमलोगों को कार्ड वितरण के लिए डोर-टू-डोर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी बीच संक्रमण से ग्रसित होने की संभावना है। अधिकारियों के आग्रह पर शिक्षकों ने कार्ड वितरण कार्य को स्वीकार किया। लेकिन स्कूल में नामांकित बच्चों के घर-घर जाकर चावल वितरण करने का पल्ला झाड़ने का एक स्वर से अधिकारियों के बीच रखी। इस कार्य को संघ ने जोर जबरदस्ती नहीं करने की बात रखी। अब देखना है कि बच्चों को चावल मिलेगा कि नहीं। यह तो आने वाला कल बताएगा। मौके पर बीडीओ कुमार प्रशान्त, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

कंटेनमेंट जोन में जलजमाव से बढ़ा संक्रमण का खतरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार