कंटेनमेंट जोन में जलजमाव से बढ़ा संक्रमण का खतरा

मोतिहारी। नगरपरिषद क्षेत्र के कंटेंमेंट जोन वाले मोहल्ले में जलजमाव और कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों में आक्रोश और दहशत है। शहर के मौजे चौक, पुराना एक्सचेंज रोड और हाड़ी बाजार चौराहा पर नाले की पानी करीब एक फिट जमा है। जिसे लोगों को घरों से निकलना कठिन हो गया है। नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12, 13, 21 का मुख्य चौराहा है। इस क्षेत्र में हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने 212 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया था। जिसमें चार दर्जन लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट मिला था। स्थानीय प्रशासन पिछले एक सप्ताह से ने सील कर दिया है। इसकी जानकारी मोहल्ले के विनोद केशरीवाल, शंभु वर्णवाल, राजन कुमार, प्रदीप कुमार, बब्लू केशरीवाल, पशुपति कुमार आदि ने दी। बताया कि संक्रमित लोगों के नाले, शौचालय और घरों का पानी निकलता है। इस क्षेत्र में जलजमाव रहता है। नगरपरिषद इस क्षेत्र से पानी निकासी का व्यवस्था नहीं किया। नाले का निर्माण हुआ है। परंतु मानक के अनुसार नहीं होने से पानी का बहाव नहीं होता है। नाला केवल लूट खसोट का साधन बनकर रह गया है। फिलहाल मोहल्ले के लोग लॉकडाउन के कारण शारीरिक दूरी रख आक्रोश व्यक्त किया है। इसका निदान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।


------
वर्जन
नटराज चौक वार्ड 12, 13, 21 के बीच जलजमाव है। सफाई इंस्पेक्टर को तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। नाले का लेबल सही नहीं है। इससे समस्या हो रही है।
गौतम आंनद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार