धीरज हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, खगड़िया: गंगौर ओपी अंतर्गत लाभगांव के धीरज महतो हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार विकास को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर सक्रियता बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपित विकास पासवान लाभगांव में नानी घर में रहता था। उसके साथ कुछेक और अपराधियों द्वारा धीरज को बुलाकर एफसीआइ गोदाम के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। धीरज के पिता का कहना हुआ कि घटना की रात धीरज भोज खाने गया था। उनलोगों के सामने ही विकास धीरज को बाइक पर बिठाकर ले गया था। घटना की देर रात ग्रामीणों द्वारा आधा दर्जन से अधिक गोली की आवाज सुनी गई थी। इससे साफ है कि विकास अकेले धीरज की गोली मारकर हत्या नहीं की, वरन उसके साथ कई और अपराधी होगा। ओपी अध्यक्ष के अनुसार जरूरत पड़ी तो विकास को रिमांड पर लिया जाएगा और सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी भी होगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार