पंचायत सरकार भवन में किया गया पौधारोपण

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के औराही पुरव पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शनिवार को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू भगत के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुखिया प्रतिनिधि श्याम ततमा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या दो एवं तीन में भी पौधारोपण की शुरुआत की गई। इस मौके पर आम, जामुन सहित कई फलदार व छायादार पौधे लगाए गये। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत के कई वार्डो में वार्ड पशु शेड, बकरी शेड तथा मुर्गी पालन हेतु शेड की आधारशिला रखी गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा जेई सुजीत कुमार सिंह, पीतीए सुशील कुमार एवं ब्रजेश कुमार, वार्ड सदस्य फागू साह, मंटू कुमार यादव , मोनू कुमार मंडल मो.मुस्लिम, पंचायत कार्यपालक सहायक बिनीता कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक धीरेंद्र कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

12 से चार बाजार क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार