कंटेनमेंट जोन नहीं बनाने से सहमे हैं लोग

अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जय नगर पंचायत के वार्ड दो में पंजाब से आए प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के आदेश पर वार्ड के निर्धारित चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। संबंधित वार्ड के चौहद्दी को बांस बल्ला से घेरकर लोगों के प्रवेश व निकास पर पाबंदी लगा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पंजाब स्थित दाल नील में काम कर रहे जयनगर वार्ड दो निवासी प्रवासी श्रमिक लॉकडान के कारण 10 दिन पहले घर आए थे। घर आने के बाद प्रवासी श्रमिक को श्वास लेने में परेशानी होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा भेजा था। स्वास्थ्यकर्मी ने संबंधित प्रवासी श्रमिक को रैंडम टेस्ट के लिए अररिया भेज दिया। अररिया में तीन दिन रहने के बाद बाद संबंधित संबंधित प्रवासी श्रमिक को घर पहुंचा दिया गया। है।संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का एहतियात नहीं बरतने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
आपसी विवाद में मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार