बरामद चावल मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

अररिया। गुरुवार की अ‌र्द्धरात्रि फारबिसगंज प्रखंड के आरटीमोहन पंचायत स्थित मानिकपुर में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध अवस्था में पिकअप में भरे अरवा चावल के पकड़े जाने के मामले में 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद आखिरकार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण चंद ने शनिवार की संध्या सिमराहा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। ज्ञातव्य हो कि गुरुवार की अ‌र्द्धरात्रि को ग्रामीणों द्वारा 53 बोरी चावल लदे वाहन को पकड़ कर सिमराहा पुलिस के हवाले किया गया था। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को जांच की गई थी्र। एमओ ने बताया कि बरामद अरवा चावल का कोई दावेदार नही हुआ। यह सरकारी चावल है। इस मामले में जांच चल रही है। इधर कई ग्रामीणों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में अ‌र्द्ध रात्रि को किसी चावल लदे वाहन का निकला भी एक तरह से कही से भी न्याय संगत नही है। यह जांच का विषय है। आखिर किस परिस्थिति में अ‌र्द्धरात्रि को चावल कहां से आया और कहां जा रहा था। यह अपने आप में एक सवाल है? खैर आगे की जांच में क्या होता अब इस पर लोगों की नजर टिकी है।

आपसी विवाद में मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार