कुर्साकांटा में अबतक 13 व्यक्ति मिले संक्रमित मरीज

अररिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में शनिवार तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये जिसे आइसोलेशन सेंटर फारबिसगंज भेज दिया गया। लेकिन कुल 13 कोरोना संक्रमित व्यक्ति में से आठ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट आये। पांच कोरोना संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन सेंटर फारबिसगंज में इलाजरत हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित व्यक्ति में खास यह रहा कि सभी की ट्रेवलिग हिस्ट्री अन्य प्रदेश से आने वाले हैं। यहां के स्थानीय स्तर पर रह रहे किसी भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाये गए। कोरोना वायरस को लेकर वीटीएम जांच को लेकर प्रतिनियुक्त लैब टेक्नीशियन संजय कुमार झा और मिलिद मोनू ने बताया कि अन्य प्रदेश से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का पीएचसी में वीटीएम जांच को नियमित रूप से जांच केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज कुशियार गांव अररिया भेजा जा रहा है। वहीं जांच रिपोर्ट जबतक नहीं आ जाता है। तबतक के लिये प्रवासी श्रमिकों को कोरोना को लेकर जारी निर्देश के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया है। लेकिन जांच रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आता है तो वैसे प्रवासी श्रमिकों को पीएचसी कुर्साकांटा द्वारा आइसोलेशन सेंटर फारबिसगंज भेजा जाता है। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आमजन सशंकित हैं। पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों का तो वीटीएम जांच पीएचसी द्वारा लिया जाता है। लेकिन वीटीएम जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग जाता है। इस बीच प्रवासी श्रमिक होम क्वारंटाइन की जगह आस पड़ोस जहां तहां घूमते हैं। जांच पॉजिटिव होने पर पीएचसी द्वारा संक्रमित व्यक्ति को तो आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाता है लेकिन संबंधित वार्ड को स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय प्रशासन द्वारा कंटेंनमेंट जॉन नहीं बनाए जाने से आमजनों को काफी घबराहट है। पता नहीं, उक्त संक्रमित व्यक्ति किससे मिला। वहीं ग्रामीणों की शिकायत की कोरोना संक्रमित व्यक्ति वाले वार्ड को स्वास्थ्य विभाग द्वारा न तो सैनिटाइज किया जाता है। न ही संबंधित व्यक्ति के परिवार को किसी तरह का निर्देश ही दिया जाता है जो लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बाढ़ की समस्या का होगा स्थाई निदान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार