रोड और प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन

मुंबई.'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का रविवार को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. 'रोड' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक जताया है. मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''लंबी बीमारी से मेंरे दोस्त और निर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया है. आपकी आत्मा को शांति मिले रजत. अब भी यकीन नहीं कर सकता कि हम अपने काम पर डिस्कशन करने के लिए अब दोबारा कभी नहीं मिलेंगे. खुश रह, जहां भी रह." फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी रजत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''अभी-अभी मेरे प्यारे दोस्त के निधन की खबर मिली. 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी मुंबई में हमारे शुरुआती स्ट्रगल के समय से दोस्त थे. हमने कई बार साथ खाना खाया और कई ओल्ड मोंक की बोतलें कंज्यूम की. दूसरी दुनिया में और भी कई चीजें कंज्यूम करेंगे. प्यारे दोस्त हमेशा तुम्हारी याद आएगी." फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने रजत के निधन पर श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, "एक और दोस्त बहुत जल्दी चला गया. निर्देशक रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, रोड). वे पिछले कुछ महीनों से जयपुर में मल्टीप्ल हेल्थ सिचुएशन से जूझ रहे थे. अच्छे से रहो दोस्त."

अन्य समाचार