ऋचा चड्ढा के 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रॉयल्टी नहीं चुकाने वाले बयान पर सामने आया अनुराग कश्यप का रिएक्शन

साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म के डायलॉग और कलाकारों द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा है कि उन्हें अभी तक फिल्म की कमाई से रॉयल्टी नहीं मिली है. अब एक्ट्रेस के स्टेटमेंट पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप थे. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्विटर के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, ''वह सही है. अधिकतर एक्टर्स और क्रू को उसके बराबर या उससे कम पे किया गया था. मुझे तो गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाने के लिए अपनी पूरी फीस लगानी पड़ी. मजेदार बात तो ये है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर पर अभी भी हमारा 50% IPR बचा हुआ है और हमने आज तक उसका एक रुपए भी नहीं देखा. ना ही उसकी कमाई के बारे में कुछ पता है. स्टूडियो के लिए तो फिल्म अभी भी फ्लॉप है.''
She is right. Most actors and crew got paid similar amounts or less and I had to forfeit my entire fees to make GOW. Funny thing is we still own 50%IPR on GOW and we have never seen a penny on it or know about it's income. For the studio it's still a flop. https://t.co/ciFLJROrr8
Despite the film being seen the world over and playing on various OTT platform, according to them they haven't made any money on a film that was made under 18 Cr. And then they actually Once few years back asked me to make a part 3.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''फिल्म को दुनिया भर में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है. लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने किसी भी ऐसी फिल्म से कमाई नहीं की जो 18 करोड़ के नीचे वाली बजट में बनी हो... और फिर कुछ साल पहले उन्होंने मुझे इसका पार्ट 3 बनाने को भी कहा था. वैसे भी, कई स्टूडियोज ऐसे ही काम करते हैं. केवल UTV ही ऐसा स्टूडियो है जिसने फिल्मों की बिजनेस रिपोर्ट समय पर भेजी है.''
Anyways that's how most studios work here. Only studio that has consistently send us reports on the business of the films is/was UTV .
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने अपने ब्लॉग में इस मुद्दे पर बात कही थी. ऋचा ने अपने ब्लॉग में कहा था, "मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों हिस्सों के लिए 2,50,000 का भुगतान किया गया था और यह ठीक है." ये क्यों ठीक है इसके बारे में आगे बात करते हुए ऋचा ने कहा, "अनुराग कश्यप ने मुझे एक मौका दिया, और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. मुझे भी इस तरह एक ब्रेक और ऐसी फीस की उम्मीद नहीं थी. फिल्म जबरदस्त हिट हुई. मेरा पूरा करियर उसी पर टिका है."

कोरोना में अच्छी रिकवरी के बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख, सोशल मीडिया पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत को मिला सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन, कानूनी मदद की पेशकश

अन्य समाचार